काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अपने बयानों से आए दिन  सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करना उन्हे इतना भारी पड़ गया की उन्हे इसके लिए माफी मांगना पड़ा| आइए जानते है की शशि थरूर ने आखिर क्या बयान दिया|

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी अभी बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में भाषण दे रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बांग्लादेश की आजादी के संघर्ष में शामिल होना मेरे जीवन के आंदोलनों में से एक है। उस वक्‍त मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी। मैंने अपने कई साथियों के साथ बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था और समर्थन में गिरफ्तारी दी थी।

उनके इस भाषण से शशि थरूर ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया कि सब जानते हैं कि बांग्लादेश को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आजाद कराया है। हालांकि जब उन्हें पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी का जिक्र किया था तो उन्होंने ट्वीट कर तुरंत माफी भी मांगते हुए कहा की, “सॉरी! जब मैं गलत होता हूं तो इसको स्वीकारने में मुझको बुरा नहीं लगता है।”

क्या कहा प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी के लिए|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, “बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के लिए भारत के कोने-कोने से समाज के हर वर्ग ने समर्थन दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधीजी के प्रयास और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पूरी दुनिया जानती है।”

 

Show comments
Share.
Exit mobile version