भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है और केंद्र के बजट को अमृत काल का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग और देश को राह दिखाने वाला बजट है। इस बजट का एजेंडा है नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना। आदिवासी विकास के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री जी गंभीर हैं। सप्त ऋषि प्लान इस बजट का आधार है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट गरीबों, किसानों, वंचित व शोषितों, दलितों, जनजातियों, दिव्यांगों, माताओं-बहनों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने का बजट है। इस बजट ने सभी वर्गों को छुआ है। यह सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्व समावेशी बजट है। उन्होंने कहा कि कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने अमृत काल का पहला आम बजट प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है। यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवाओं के सपनों को उड़़ान देने के लिए पीएम कौशल विकास योजना 4.0 बहुत स्वागत योग्य कदम है। इसमें 40 स्किल सेंटर देशभर में स्थापित किये जायेंगे। साथ ही महिला विकास पत्र जारी करने का फैसला अभिनंदनीय है। अब बहनों को 2 लाख रुपये की बचत पर सालाना साढ़े 7प्रतिशत ब्याज मिलेगा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग अकाउंट में रखने वाली राशि को साढ़े 4 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपया कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादित करने का लक्ष्य है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कार्बन उत्सर्जन को जीरो करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट को बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रुपया कर दिया गया है। इससे हर गरीब के अपने घर का सपना साकार होगा। यह निर्णय हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश के विकास को समर्पित बजट है। चाहे कृषि विकास हो, श्रमिक कल्याण, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण तथा अधोसंरचना का विकास हो, प्रत्येक क्षेत्र को इस बजट ने छुआ है। प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। यह बजट उस संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट अगले 50 साल के लिए विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला बजट है।

Show comments
Share.
Exit mobile version