पलामू। सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के दौरान एक कार पानी में बह गई। कार में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोग सवार थे। आसपास मौजूद लोग नदी में कूदे और कार से सभी को बाहर निकाल उनकी जान बचाई। घटना शनिवार शाम की है। शादी के बाद दूल्हा, दुल्हन को अपने घर ले जा रहा था और इसी दौरान बीच रास्ते में यह घटना हुई।

कार सवार लोगों को बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से गाड़ी को भी नदी से बाहर निकाल लिया। दरअसल, राजहरा (पलामू) निवासी दिग्विजय सिंह की शनिवार को माइल मटलोंग, मनिका (लातेहार) निवासी खुशबू कुमारी के साथ सतबरवा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में शादी हुई। इसके बाद शाम को दूल्हा-दुल्हन, ड्राइवर समेत पांच लोग राजहरा जाने के लिए स्वीफ्ट डिजायर से रवाना हुए।

200 मीटर दूर नदी में बहते चली गई कार

गाड़ी जैसे ही झरियवा-खामडीह के पास पहुंची, ड्राइवर ने मलय नदी पर बनी छोटी पुलिया पर पानी का बहाव कम देखा और उसे पार करने लगा। इसी दौरान पुलिया पर पानी का बहाव तेज हो गया और कार नदी में बहने लगी। कार देखते ही देखते करीब 200 मीटर दूर तक जा पहुंची। तभी नदी के आसपास मौजूद लोग पानी में कूदे और बहती कार को रोका। रस्सी से बांध कुछ लोगों ने कार को नदी में ही रोके रखा फिर सवार लोगों को बाहर निकाला।

Show comments
Share.
Exit mobile version