रायगढ़। महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस कांस्टेबल ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपने कमरे के फर्श पर खून से लिखा था ‘आई एम सॉरी मॉम.’ पुलिस ने उसकी लाश उसके सरकारी क्वार्टर से बरामद की है. अब इस मामले की छानबीन की जा रही है.

यह वारदात पुणे की राजगढ़ पुलिस लाइन की है. जहां सरकारी क्वार्टर से पुलिस कांस्टेबल रज्जाक महंमद मणेरी की लाश बरामद हुई है. कांस्टेबल रज्जाक पुणे जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन में तैनात था. वह मूल रूप से बावडा गांव, तालुका इंदापुर का रहने वाला था. रज्जाक के पिता भी महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत थे. जबकि उसका बड़ा भाई तौसीफ भी महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल है.

पुणे पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल रज्जाक ने पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली और फांसी लगाने की कोशिश भी की. पुलिस ने बताया कि वह सोमवार से फोन रिसीव नहीं कर रहा था. इसलिए बावडा गांव से उसके एक रिश्तेदार ने राजगढ़ पुलिस स्टेशन में संपर्क किया.

जब पुलिस ने उसके क्वार्टर का दरवाजा खाला तो अंदर का मंजर देखकर सब दंग रह गए. रज्जाक वहां मृत अवस्था में पड़ा था. उसके हाथ से खून बह रहा था और गले में फंदा भी डला हुआ था. फर्श पर काफी खून बिखरा पड़ा था. पुलिस ने देखा कि जहां लाश पड़ी थी वही फर्श पर खून से लिखा था ‘आई एम सॉरी मॉम.’ हालांकि अभी तक इस घटना की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने रज्जाक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस केस में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद रज्जाक के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version