रांची। तेलंगाना से 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन देर रात रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची। मौके पर रेलवे, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। स्टेशन पर मजदूरों को भोजन पैकेट और गुलाब फूल देकर अनोखा स्वागत किया गया। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।

ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत स्टेशन के बाहर लाया गया। फिर स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके जिले के लिए स्टेशन के बाहर लगे बस में बिठाकर घरों की ओर रवाना किया गया। इससे पूर्व स्टेशन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के करीब 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई। देश में प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए यह पहली ट्रेन है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मजदूरों की वापसी के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की थी।

मजदूरों के लिए प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए आरपीएफ व रेलवे के अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर लाल रंग के पेंट से गोला बनवाया था। ताकि मजदूर दूरी पर खड़े हो सकें। इसके बाद स्टेशन परिसर में ही मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें उनके गृह जिले रवाना किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मजदूरों को होम क्वारैंटाइन भी किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version