Ara (Bhojpur) : महज नौ साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इल्जाम है कि संदेही गुनहगार रेप के बाद तबतक मासूम को मारता रहा, जब तक वह मर नहीं गयी। मिली जानकारी के अनुसार संदेही गुनहगार मृत बच्ची के पड़ोस में रहता है। बच्ची उसे चाचा-चाचा कहकर बुलाती थी। आरोपी चाचा ने कल बहाने से मासूम बच्ची को अपने घर बुलाया और फिर यह भयानक कांड कर गया। रूह कंपा देने वाली इस वारदात को बीते सोमवार देर शाम भोजपुर के आरा में टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अंजाम दिया गया।

मृत बच्ची के पिता ने बताया कि “देर शाम मोहल्ले की दुकान से बच्ची को आटा लेने के लिए भेजा था। आटा लेकर घर पर आई तो कहा कि नारायण चाचा ने मुझे अपने घर पर बुलाया है। जिसके बाद वो आरोपी नारायण के घर चली गई। काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं आई तो हम लोग उसके घर गए। बच्ची के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वो नहीं है और जल्दी से गेट बंद कर लिया।”

पिता ने कहा- “आसपास के सभी लोगों के साथ जाकर जब दोबारा पूछा तो, नारायण ने कहा- वह मेरे घर से जा चुकी है, यहां नहीं है। जिसके बाद हमें शक हुआ। हमलोग जबरदस्ती उसके घर में घुसे और बेटी को खोजने लगे। उसके घर के अंदर ग्राउंड कमरे में जाकर देखा तो मेरी बेटी चौकी के नीचे मरी हुई पड़ी थी।”

वारदात की फैली खबर के बाद बच्ची के घरवालों और आसपास के लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। सभी ने मिलकर करीब 40 साल के संदेही गुनहगार को दमभर कूट दिया। लोगों की पिटाई से आरोपी बेतरह जख्मी हो गया। मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान आरोपी को कस्टडी में लेकर आरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इधर, मृत बच्ची के परिजनों ने सड़क पर डेड बॉडी रखकर रोड जाम कर दिया। आगजनी भी की गयी। परिवार आरोपी को फांसी की सजा, 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।

स्पॉट पर पहुंचे पुलिस कप्तान राज ने मीडिया को बताया कि मारी गयी नौ साल की मासूम बच्ची पांचवी क्लास की स्टूडेंट थी। अपने मोहल्ले के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। उसके चेहरे पर दांत काटने के निशान पाये गये हैं। वहीं, दीवार पर पटकने के चलते उसका सिर भी सूज गया है। आरोपी शख्स के घर में गेट से करीब दस फीट अंदर एक अंडर ग्राउंड कमरा है। इस महापाप को इसी अंडर ग्राउंड कमरे में अंजाम दिया गया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किये गये हैं। जिसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

इसे भी पढ़ें : ITBP जवान के दोनों घुटनों में मा’री गो’ली, वजह हैरान करने वाली

इसे भी पढ़ें : विरोध कर रहे छात्रों पर चटकी लाठियां, JLKM नेता देवेंद्रनाथ कस्टडी में… देखें

इसे भी पढ़ें : Allu Arjun ने तोड़ी चुप्पी, X पर पोस्ट कर किया यह खुलासा

इसे भी पढ़ें : ATS के एक्शन मोड में आते ही धराया कुख्यात, हुये कई खुलासे

Show comments
Share.
Exit mobile version