मामला 6 साल के बच्चे का है जहां बच्चे को मृत घोषित करने के बाद बहादुरगढ़ के इस परिवार में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इस दौरान बच्चे की मां ममता में उसे दुलार कर रही थी और उसके सिर को चूमते हुए कह रही थी कि उठ जा मेरे बच्चे। तभी कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे की सांसे अचानक से चलने लगी। अब इसे अजूबा माने या कुदरत का करिश्मा। इस दौरान परिवार वाले फौरन ही अस्पताल की तरफ दौड़े.

मृत घोषित किए जा चुके बच्चे का फिर से इलाज शुरू हुआ और मंगलवार को बच्चा ठीक होकर हंसता-खेलता अपने घर लौट आया. दरअसल बहादुरगढ़ के रहने वाले हितेश और उनकी पत्नी जाह्नवी का बेटा टाइफाइड होने की वजह से बीमार हो गया था और इलाज के बाद 26 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं.

इस दौरान भी मां की ममता ने हार नहीं मानी और वो अपने बच्चे के शरीर को गोद में लेकर उठाने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान बच्चा अचानक सांसें लेने लगा. शरीर में हरकत देखकर पिता अपने मुंह से बेटे के मुंह में सांसें देने लगे. तभी बेटे ने उनके होंठों पर दांत गड़ा दिए. इसके बाद परिजन तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गए.

Show comments
Share.
Exit mobile version