चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता एवं बांदा/चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव आदि की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद में आकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विकास कार्य की जानकारी कर जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री की अगुवाई में फिर से दूसरी बार सरकार बनी है। यूपी में कानून का राज रहा है। लोगों को अपेक्षाएं हैं पहले से भी बेहतर कार्य किया जाएगा। एक माह के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार का कार्यक्रम लगाकर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए जो लोक कल्याण संकल्प पत्र लागू किया गया है। उसमें अंतिम छोर के पात्र व्यक्ति को लाभ मिले इसी मंशा के साथ आप लोग कार्य करें। विकास कार्य कराएंगे तो सरकार आप को प्रोत्साहित भी करेगी। नकारात्मक सोच को बदलें सकारात्मक रवैया अपनाकर जनपद का विकास कराएं।

मंत्री ने कहा कि योगी राज में कानून का राज है,ऐसे में कोई दबंग अगर किसी गरीब को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जो मिशन चलाया है उसका अनुपालन जनपद में शत प्रतिशत कराया जाए। ताकि जनता को लाभ मिले।

कहा कि सरकार की मंशा है कि जनपद स्तर से लेकर ब्लॉक, तहसील, ग्राम स्तर तक के अधिकारी कर्मचारी तैनाती स्थल पर ही रहकर कार्य करें। अगर इसमें कोई लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कहा कि जब गांव के सचिवालय में अधिकारी कर्मचारी बैठेंगे तो अपने आप समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं है उसमें सुधार कराएं।इसके अलावा 200 बेड वाले अस्पताल के संचालन के लिए पद सृजन के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा जाए।

जल जीवन मिशन की समीक्षा पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य कराया जाए उसे शासन की मंशा के अनुरूप कराएं।साथ ही जो पाइप लाइन डालने में सड़कें व गलियां टूट रही हैं उनको एक माह के अंदर बनवाएं अगर नहीं बनाएंगे तो जिलाधिकारी इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि फागिंग तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं साफ सफाई का कार्य अच्छी तरह से रोस्टर के अनुसार कराया जाए।

सांसद आर0 के0 सिंह पटेल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि गौशालाओं पर शत-प्रतिशत बछड़ों का बधियाकरण तथा नस्ल सुधार पर प्रभावी कार्रवाई करे। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि सरकारी कार्यालय के सामने तथा शासकीय जमीन तालाबों पुरानी कोतवाली के अंदर जो अवैध कब्जा है तत्काल अभियान चलाकर हटाया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम से कहा कि जो सामुदायिक शौचालय बनाए जाए वह सार्वजनिक स्थानों का चयन किया जाए ताकि आम जनमानस को लाभ मिल सके।

विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास अधूरे पड़े हैं तथा उनका पैसा भी निकल चुका है इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि इसकी जांच कराकर तत्काल वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा पर कहा कि पात्रता पर विशेष ध्यान दिया जाए कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं और अपात्र को लाभ न दिया जाए। इसमें जिम्मेदार अधिकारियों को लगाया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा पर डी सी एन आर एल एम से कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के कार्यों को स्वयं सहायता समूह को लाभ दिया जाए तथा उनके उत्पादन की डिलीवरी भी कराई जाए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने जनपद में कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में महिला उत्पीड़न, सशक्तिकरण के कार्यों पर तेजी से फोकस करके कार्य कराए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि माह में जिला जज के साथ बैठक करके विभिन्न प्रकार के मुकदमों का निस्तारण भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 100 दिन की जो कार्य योजना महिलाओं व बच्चों के प्रति बनाई गई है। उस पर प्लान बनाकर कार्य कराया जा रहा है। मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जो 90 दिन से ऊपर के लंबित प्रकरण विवेचना में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराये। क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएं ताकि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे,जिला प्रभारी देवेश कोरी,मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Show comments
Share.
Exit mobile version