लखनऊ।  उत्तर प्रदेश  के ललितपुर जिले  से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को 5 मिनट के भीतर कोरोना वैक्सीन  की दोनों खुराकें दे दी गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को वैक्सीन लगावने गए शख्स ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग स्टाफ आपस में बात करने में इतना व्यस्त थे कि उन्होंने पांच मिनट के भीतर उसे वैक्सीन की दूसरी खुराक दे दी.

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगाया जाना था. उन्होंने दावा किया कि जब वे टीका लगवाकर घर पहुंचे तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई, इसलिए उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया.

 इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से संपर्क किया और इसकी शिकायत की. फिर उसे एक आपातकालीन वार्ड (Emergency Ward) में भेज दिया गया और मामले की सूचना जिला अधिकारी को भी दी गई. इस बीच सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोहरे टीकाकरण से आदमी को कोई नुकसान नहीं होगा. आपको बता दें कि वैक्सीन के दो डोज के बीच कम से कम 4 हफ्ते का अंतर होना जरूरी है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version