Begusarai : बेखौफ शराब तस्कर ने बीती रात एक दारोगा को गाड़ी से रौंद कर उसकी जान ले ली। गाड़ी की चपेट में आने से एक हवलदार भी जख्मी हो गया। जख्मी हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी शराब तस्कर की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बुधवार सुबह बताया कि मंगलवार देर रात नावकोठी थानेदार खामस चौधरी को इंफॉर्मेशन मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई शख्स शराब लेकर जा रहा है। मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस एक्टिव मोड में आई और गाड़ियो की चेकिंग शुरू कर दी गई। रात के करीब साढ़े बारह बजे छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास पुलिस गाड़ी लगाकर खड़ी हो गई। थानेदार एसआई खामस चौधरी खुद तीन होम गार्ड जवान के साथ खड़ें थे। तभी सामने से एक कार आती दिखाई दी। उसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस पर नजर पड़ते ही कार के ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी। तेज रफ्तार कार थानेदार को रौंदते हुए आगे निकल गई। थानेदार को सिर में भयंकर चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक होमगार्ड जवान दरियापुर निवासी बालेश्वर यादव को भी चोट लगी, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के तुरंत बाद बखरी एसडीपीओ चंदन कुमार, सीआई बखरी, एसएचओ नावकोठी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीपीओ बखरी के नेतृत्व में विशेष टीम बना दी गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस कर्मियों में भी भारी गुस्सा है।
मधुबनी के रहने वाले थे थानेदार खामस चौधरी
मधुबनी जिले के राहिका थाना क्षेत्र स्थित मारर गांव के भोला चौधरी के पुत्र खामस चौधरी 2009 बैच के दारोगा थे। 2013 में उनकी ज्वाइनिंग हुई और करीब चार साल से बेगूसराय में तैनात थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी कल्पना सहित अन्य लोगों की भीड़ जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम कर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार के लिए शव पैतृक गांव भेजने की तैयारी चल रही थी।
इसे भी पढ़ें : एक तरफा इश्क में भयानक कांड