Ramgarh : रामगढ़-रांची नेशनल हाईवे 33 पर चटूपालू घाटी में बुधवार को भयंकर सड़क हादसा हो गया। रांची से रामगढ़ की तरफ आने के दरम्यान घाटी में एक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर चार गाड़ियों से टकरा गया। इस हादसे में ब्रेक फेल हुए ट्रेलर चालक की मौत हो गई। खलासी सहित तीन लोग जख्मी हो गये। मृतक चालक की शिनाख्त इरफान खान के तौर पर की गयी। इरफान खान राजस्थान के अलवर जिला के सडौली गांव का रहने वाला था। जख्मी खलासी का नाम मो अयूब खान बताया गया। खलासी अलवर जिले के शीतलबेड़ा गांव का रहने वाला है। उसका इलाज रामगढ़ के सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, जख्मी कार और बाइक पर सवार एक-एक शख्स अपना इलाज निजी अस्पताल में कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर (आरजे 02 जीबी 4948) खड़गपुर से लोहे का ब्लेड लेकर गाजियाबाद जा रहा था। पुनदाग टोल प्लाजा पार करने के बाद जैसे ही यह ट्रेलर घाटी में घुसा, गड़के मोड़ के पास उसका ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर ने सबसे पहले एक वेन्यू कार (जेएच 05 सीपी 4344) को टक्कर मारी। साथ ही एक बाइक ( एच 24 एम 6882) और ट्रक (आरजे 32 जीसी 2673) को भी धक्का मारा। अंततः आगे जा रहे ट्रेलर (आरजे 47 जीए 5618) को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर वहीं रुक गया। इस हादसे में ड्राइवर इरफान खान केबिन में ही फंस गया। जबकि खलासी मो अयूब खान किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल गया।

इधर, एक्सीडेंट की फैली खबर के बाद घाटी इलाके में तहलका मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से चालक इरफान खान को निकाल कर अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में कई गाड़ियों को फूंक डाला, तीन थानों की पुलिस कर रही कैंप

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू का करीबी आकाश रॉय सिमडेगा जेल से होगा शिफ्ट… जानें कहां

Show comments
Share.
Exit mobile version