Latehar : लातेहार के मकैयाटांड के कुशमाही साइडिंग के पास रात के अंधेरे में कोयला लदे दो हाईवा को फूंक डालने और फायरिंग करने के इल्जाम में छह लोगों को पुलिस ने दबोचा है। सभी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य संदेही गुनहगार को पुलिस खोज रही है। गिरफ्तार लोगों में लातेहार का कैलाश गंझू , मनोज ठाकुर और संजय भगत उर्फ संदीप कुमार भगत, रांची का सुनील गंझू और चतरा का दिलीप उरांव और बबन सिंह भोक्ता शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक 7.65 एमएम देशी पिस्टल, 7.85 एमएम के दो जिन्दा गोलियां, घटना में इस्तेमाल दो बाइक, 6 मोबाइल फोन व हाईवा जलाने में इस्तेमाल किया गया पेट्रोल जार जब्त किया गया है। इस बात का खुलासा आज लातेहार के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने मीडिया के सामने किया।

SP ने बताया कि तफ्तीश के दरम्यान पता चला कि सात लोगों ने मिलकर हाईवा को फूंका और फायरिंग की थी। इसके बाद वहां TSPC उग्रवादी प्रदीप गंझु के नाम का पर्चा फेंक फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाशों ने कड़ाई से पूछताछ में पुलिस के सामने राज खोला कि TSPC उग्रवादी प्रदीप गंझु के इशारे पर इस कांड को अंजाम दिया गया था। लातेहार के ट्रांसपोर्टरों, ठेकादारों, कोयला और बालू कारोबारियों को डरा-हड़का कर उनसे लेवी वसूलना और इलाके में दहशत फैलाना इनका मकसद था। SP ने बताया कि गिरफ्तार सुनील गंझू, संजय भगत और कैलाश गंझू पहले भी जेल जा चुके हैं। वहीं इससे पहले भी कई कांड को अंजाम दे चुके हैं। बीते एक अक्टूबर को मगध कोलियरी के 20 नंबर कांटा घर के पास एक लोडेड हाईवा और 18 अक्टूबर को चमातु गांव जाने से पहले पुलिया पर एक लोडेड हाईवा को फूंक डालने में इन लोगों का ही हाथ था। सुनें क्या बोले SP कुमार गौरव…

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

Show comments
Share.
Exit mobile version