कानपुर। कानपुर देहात में मिट्टी के टीले की खुदाई के दौरान एक घड़े में खजाना मिला है। जेसीबी चालक ने मजदूरों के साथ मिलकर खजाने को आपस में बंटवारा कर लिया।
खजाना मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण इस खजाने को गांव की संपत्ति बताकर हंगामा करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी चालक और मजदूरों को घेर लिया।
खजाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक और मजदूरों से 72 सिक्के बरामद कर लिए हैं। पुलिस इन सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सौंपेगी।
थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि 90 सिक्के मिलने की सूचना थी। इसमें कुछ सिक्के 1880 और 1920 के हैं।
Show
comments