नई दिल्ली। प्रकृति ने हर चीज के लिए कुछ नियम तय किए हुए हैं. आमतौर पर इंसान हों या जानवर, हर किसी की प्रजनन क्षमता (Fertility) और बच्चों को पैदा करने का समय निश्चित होता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजीब जानवर (Weird Animal) भी है, जो हर समय प्रेगनेंट रहता है. यह सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन कंगारू जैसे दिखने वाले स्वैम्प वॉलबी (Swamp Wallaby) के पेट में हर समय बच्चा रहता है.
इसे ऐसे समझिए कि अगर उसने एक बच्चे को जन्म दिया है तो हो सकता है कि उसी समय उसके शरीर में एक और बच्चा बन रहा हो. डिलीवरी से पहले ही उसके शरीर में एक और भ्रूण (Embryo) तैयार हो जाता है, जिसका जन्म कुछ दिन बाद हो जाता है. इस जानवर का नाम है स्वैम्प वॉलबी (Swamp Wallaby ).
स्वैम्प वॉलबी कंगारू प्रजाति (Kangaroo Species Swamp Wallaby) का है. दिखने में भी यह कंगारू के जैसा होता है और कहा जाता है कि यह जानवर हमेशा प्रेगनेंट रहता है (Swamp Wallaby).
रिपोर्ट के अनुसार, फीमेल वॉलबी (Female Wallaby) के दो अलग-अलग यूटरस (Uterus) और दो ओवरी (Ovary) होते हैं. इससे होता ये है कि प्रेगनेंसी का लास्ट समय आने तक दूसरे यूटरस में दूसरा बच्चा तैयार होना शुरू हो जाता है. इस दौरान वॉलबी के पेट में दो अलग-अलग यूटरस में दो बच्चे पलते रहते हैं. इससे डिलीवरी के बाद भी एक भ्रूण शरीर में रहता है. यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. इसलिए कहा जाता है कि यह हमेशा प्रेगनेंट रहता है.