Latehar : लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास बीती रात कोयला लदे दो हाईवा को फूंक डाला गया था। इसकी जिम्मेदारी राहुल सिंह गैंग ने ली है। कुख्यात राहुल सिंह के नाम से धमकी भरा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि उसके इस पोस्ट में कितना दम है, इसका फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। धमकी भरे इस वायरल पोस्ट में कहा गया है कि… “लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ NH-22 के कुसमाही रेलवे साइडिंग मोड़ के पास ~ कोयला लदे दो हाइवा के आगजनी का घटनाक्रम हुआ है; उसका जिम्मेवारी मेरे – RAHUL SINGH GANG एवं गिरोह के द्वारा कराया गया है… मेरा नाम सुन कर या फोन कॉल जाने पर अगर जो मैनेज नहीं करें तो दिल का धड़कन रोक देंगे याद रखना…”
पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि “झारखंड में काम करने वाले कंपनी, जमीन कारोबारी, कोयला व्यापारी, रोड-रेलवे ठेकेदार एवं अन्य सभी को खास हिदायत है कि पहले हमसे सेटलमेंट एवं मैनेज करें, उसके बाद ही काम प्रारम्भ करें। वर्ना इससे भी बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना…..(घर में घुस-घुस कर बम और गोली मरेंगे) …
मेरा नाम सुन कर या फोन कॉल जाने पर अगर जो मैनेज नहीं करें तो दिल का धड़कन रोक देंगे याद रखना….
ये तो यमराज के द्वार पहुँचाने कि शुरूवात बस है… अब ये सिलसिला रुकने वाला नहीं, मेरा औेर मेरे गिरोह का कारवां बढ़ता जाएगा…”
राहुल सिंह गैंग के नाम से वायरल इस पोस्ट में खुलेआम धमकी दी गयी है कि “Aman Srivastava गिरोह, Aman Sahu गिरोह एवं Vikash Tiwari Pandey गिरोह को जितना जल्दी हो सके सभी कोई पैसा देना बंद करो वर्ना… घर में घुस-घुस कर इतना बम और गोली बरसायेंगे कि आदमी कम पड़ जाएंगे… ये जो तीनों गिरोह के सहयोगियों या साठ-गाँठ में पाएंगे जाएंगे… जय महाकाल… जोहार झारखंड… RAHUL SINGH GANG

यहां याद दिला दें कि बीती रात लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास कोयला लदे दो हाईवा को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने फूंक डाला था। वहीं, स्पॉट पर फायरिंग भी की गयी थी।

इसे भी पढ़ें : बाराती बन पहुंचे DSP और धर लिया कुख्यात को… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : अब ठिठुरायेगी ठंड, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें : बीवी को बेसुध कर दोस्त से कराया रे’प, फिर…

Show comments
Share.
Exit mobile version