Ranchi : लेखन और संपादन से जुड़े रहे राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश नारायण की दस पुस्तकों पर विशेष संवाद समारोह 19 जनवरी को रांची पुस्तक मेला में होगा। इसमें प्रो. विनय भरत उप सभापति हरिवंश से लेखकीय संवाद करेंगे। इन किताबों का प्रकाशन ‘समय के सवाल’ श्रृंखला के तहत हुआ है। इनमें दो विशेष खंड, झारखंड विषयक लेखन पर केंद्रित हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पद्मश्री बलबीर दत्त उपस्थित रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में लेखक महादेव टोप्पो, विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला की उपस्थिति रहेंगी। संवाद समारोह में बीज वक्ता लेखक और प्राध्यापक एवं अध्येता प्रो. रविदत्त वाजपेयी होंगे। यह आयोजन प्रकाशन संस्थान की ओर से किया गया है।

किताबों के बारे में

ये किताबें चार दशकों (1977-2017) की सक्रिय पत्रकारिता के दौरान ‘नवभारत टाइम्स’, ‘धर्मयुग’, ‘रविवार’ और ‘प्रभात खबर’ में पत्रकार एवं संपादक के रूप में ग्राउंड रिपोर्टिंग, साक्षात्कार, रिपोर्ताज के साथ विश्लेषण, आर्थिक-सामाजिक विषयों पर लेखन, देश-दुनिया की प्रभावी किताबों पर चर्चा है यानी देश-दुनिया और स्थानीय समाज के सरोकारों और सवालों पर बहुआयामी लेखों का संकलन हैं। इसके अलावा अन्य पत्र-पत्रिकाओं में लिखे लेख भी हैं।

इन किताबों में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अंतिम दौर का साक्षात्कार है, तो चंद्रशेखर जैसे नेताओं से बातचीत भी। नक्सलवाद के शीर्ष नेताओं से लेकर अध्यात्म के शिखर मनीषियों से भी व्यवस्था और जीवन के गूढ़ प्रश्नों पर साक्षात्कार हैं। झारखंड—बिहार और देश के कुछेक अन्य सुदूर गांवों से रिपोर्ट हैं, तो अमेरिका और दुनिया के दूसरे विकसित मुल्कों की यात्रा और वहां के तत्कालीन सामाजिक-आर्थिक-सांस्कृतिक दृश्यों का चित्रण भी।

हरिवंश की ये पुस्तकें, प्रकाशन संस्थान (नई दिल्ली) द्वारा ‘समय के सवाल’ श्रृंखला के तहत दस खंडों में प्रकाशित हैं। इन पुस्तकों के नाम क्रमश: ‘बिहार: सपना और सच’, ‘भविष्य का भारत’, ‘राष्ट्रीय चरित्र का आईना’, ‘झारखंड: संपन्न धरती, उदास बसंत’, ‘झारखंड: चुनौतियां भी-अवसर भी’, ‘पतन की होड़’, ‘अतीत के पन्ने’, ‘सरोकार और संवाद’, ‘ऊर्जा के उत्स’ और ‘सफर के शेष’ हैं।

इसे भी पढ़ें : JMM की तमाम समितियां भंग, संयोजक मंडली गठित… देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत ने सलीमा टेटे को दी बधाई, क्या पोस्ट कर गये… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version