नई दिल्ली। अभी ऐप वर्ल्ड चल रहा है. लगभग सभी कामों के लिए स्मार्टफोन ऐप्स उपलब्ध है. कोरोना के बाद इन ऐप्स का यूज और भी ज्यादा बढ़ गया है. ऐप्स ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर सोशल मीडिया को ब्राउज करने का काम किया जाता है. इसका असर हमारे फोन की बैटरी पर भी पड़ता है. कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो काफी बैटरी का यूज करते हैं. इसमें फेसबुक, वॉट्सऐप भी शामिल हैं.

 

इनमें से कई ऐप्स फोन की बैटरी का काफी ज्यादा यूज करते हैं. इस वजह से इन्हें ज्यादा बैटरी खपत करने वाले ऐप्स के कैटेगरी में रखा गया है. क्लाउड स्टोरेज कंपनी PCloud ने 100 ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को एनालाइज किया.

 

इसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई कौन सा ऐप्स हमारे फोन की बैटरी को सबसे ज्यादा यूज करता है. यहां पर आपको टॉप-20 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो ऐप्स आपके फोन की बैटरी को सबसे ज्यादा यूज करते हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हेल्थ और फिटनेस ऐप FitBit का है. इसके बाद कैरियर ऐप Verizon का नंबर आता है. अगर आप कैब सर्विस यूज करते हैं तो आपको बता दें इस लिस्ट में Uber तीसरे स्थान पर है.

 

वीडियो कॉलिंग में काम आने वाला ऐप Skype चौथे स्थान पर है. काफी पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप Facebook इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है. वैकेशन रेंटल के लिए काम आने वाला Airbnb भी इस लिस्ट में शामिल है.

 

इसके बाद Bigo Live, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram, डेटिंग ऐप Tinder, ऑनलाइन शॉपिंग ऐप Amazon, Booking.com, Bumble, Grindr, Likee, LinkedIn, Snapchat, Telegram, WhatsApp, YouTube और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom का नंबर आता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version