नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलाइंस जियो ने हाल ही में एक प्लान लॉन्च किया है।

सबसे खास प्लान 597 रुपये वाला है जो 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

खनरों की माने तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 499 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा गया है.

लेकिन पर आप गौर करें तो कीमत में करीब 100 रुपये का अंतर है.

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि कौन सी कंपनी का प्लान बेहतर है? तो आइए जानते हैं इसका जवाब.

Jio का 597 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

  • रिलायंस जियो के 90 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 597 रुपये है.
  • ये नो डेली डेटा लिमिट के साथ आता है.
  • यानी प्लान एक्टिवेट कराने पर आपको मिलने वाला 75GB इंटरनेट चाहें तो एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसके अलावा जियो अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और Jio Apps का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रहा है.

BSNL का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

  • बीएसएनएल के 90 दिन वाले प्लान की कीमत 499 रुपये है.
  • इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है.
  • इस तरह कुल डेटा 180GB मिल जाता है. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं.
  • इसके अलावा, बीएसएनएल ट्यून और जिंग जैसी सर्विस मुफ्त में दी जाती है.

कौन सा प्लान फायदेमंद

  • बीएसएनएल का प्लान करीब 100 रुपये तक सस्ता है और करीब 105GB डेटा ज्यादा मिलता है.
  • ऐसे में अगर आपको डेली डेटा लिमिट से परेशानी नहीं है, तो आप बिना कुछ और सोचे अपने बीएसएनएल नंबर को रिचार्ज करा सकते हैं.
  • लेकिन अगर आपको रोजाना मिलने वाला डेटा दिन खत्म होने तक कम पड़ जाता है तो आप जियो के प्लान को एक्टिवेट करा सकते हैं.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version