यूपी| मामला यूपी का है जहां गाजियाबाद पुलिस के साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है| ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग के 6 सदस्यों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है| यह गैंग लैपटॉप और कम्प्यूटर सिस्टम के सॉफ्टवेयर अपडेट करने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था|

दरअसल, यह गैंग जापान के 100 से ज्यादा लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है| फर्जीवाड़ा करने के लिए इस गैंग के कुछ सदस्यों ने जापानी भाषा सीखी थी| फिर सबसे पहले इन लोगों ने एक कंपनी से जापानी लोगों की लिस्ट ली जो पेंडिंग नेटवर्किंग और सॉप्टवेयर अपडेट करवाना चाहते थे| फिर यह स्काइप और एक्स लाइट ऐप के जरिये जापान के लोगों को झांसा देते थे कि वे कम खर्च में सॉफ्टवेयर अपडेट करने वाली कंपनी में काम करते हैं|

गैंग के सदस्य जापान के लोगों ये यकीन दिलाते थे कि जब वे उनको रकम का भुकतान करेंगे तब उनकी कंपनी उन्हें कुछ रकम रिएम्बर्स करके देगी| फिर ये सॉफ्टवेयर को जापान के ही लोकल मार्केट से कस्टमर को खरीदवाने के बाद यह ठग उस सॉफ्टवेयर की key की डिटेल्स को कस्टमर से पूछ लेते थे या फिर लिंक भेजकर कम्प्यूटर हैक कर इस key की डिटेल पता कर किसी दूसरे कस्टमर को बेच देते थे| फिर फर्जी सिम और आईडी के जरिए ब्रोकर से रकम को भारतीय मुद्रा में बदलकर हड़प लेते थे|

 गाजियाबाद पुलिस को 15 जापानी पीड़ित मिले जिनसे लाखों की ठगी की गई थी| उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इन्हे गिरफ्तार किया| पुलिस का कहना है कि 2 लोग फरार हैं| साथ ही इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है| बता दे की बीते 1.5 साल से यह गैंग इस फर्जीवाड़े में जुटा था|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version