हरियाणा| हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात एक चोर ने करीब 12 बजे कोरोना वैक्सीन की कई सौ डोज चुरा ली| लेकिन गुरुवार को चोर सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय वाले को सारी दवाएं लौटा गया और साथ में एक नोट भी लिखकर छोड़ गया|

इसके बाद बुजुर्ग वो थैला लेकर थाने में पहुंचा| जहां पुलिसकर्मियों ने थैले को खोल कर देखा तो उसमें से कोविशील्ड की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 डोज बरामद हुई और साथ में एक नोट बरामद हुआ जिसपर लिखा था ‘सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है.’

डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने कहा कि हो सकता है चोर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के चक्कर में कोरोना वैक्सीन चुरा ली हो| हालांकि अभी तक चोरों के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है| पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version