यूपी| यह मामला यूपी की एक महिला का है जिसने 3 गावों में अपना दहशत बना कर रखा है| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना अतरौली क्षेत्र के तीन गांव में डर का माहौल है| लेकिन अचंभे की बात यह है की यह डर किसी भूत-प्रेत या जंगली जानवर का नहीं बल्कि गांव की ही एक महिला का है| इस महिला ने गांव के पुरुषों को झूठे मुकदमे दर्ज कराकर जेल पहुंचा चुकी है|

दरअसल थाना अतरौली क्षेत्र के गांव काशी महापुर, खुशीपुरा गांव में पिछले कई सालों से एक महिला लगातार गांव के युवाओं को झूठे मुकदमों में फँसाती है और फिर मामला रफा दफा करने की बात पर मोटी रकम मांगती है| आरोप लगाया जा रहा है की इस काम में स्थानीय पुलिस भी महिला का साथ दे रही है|

गावं वाले अपनी गुहार लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई| ग्रामीणों का कहना है की आरोपी महिला पिछले कई दिनों से आसपास के गांव के युवकों को बलात्कार छेड़छाड़ के झूठे मुकदमों में फंसा रही है साथ ही यह भी बताया की कुछ दिन पहले ही महिला ने जहर खाने का नाटक कर गांव के लोगों को फंसाया था| वही इस मामले में एक महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे साथ अब तक जेल में बंद है| इसके बाद गावं वालों ने महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई|

जानकारी के मुताबिक महिला के द्वारा 15 जनवरी को एक मुकदमा 21/2021 धारा 324 अतरौली कोतवाली में दर्ज कराया गया था| इस मुकदमे में बाद में 366, 342, 328, 506 के तहत और धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए नेहनी उर्फ निशा और उसकी सास कान्ति को जेल भेज दिया था|

इसके बाद इस मामले पर डीएसपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि एक युवती की मां की तरफ से अतरौली थाने में शिकायत दी गई थी कि उसकी लड़की को घर से उठाकर एक स्कूल में ले जाकर जबरन शराब पिलाई गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए| इसलिए ये सब बातों को ध्यान में रखते हुए और वहीं महिला के खिलाफ जो गांव के लोगों को जबरन फंसाने के आरोप लगे हैं उन सभी आरोपों की जांच करेगी|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version