शहडोल। जिले के धनपुरी में साऊथ-ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की बंद कोयला खदान में गत दिवस कबाड़ चोरी करने गए चार युवकों की जहरीली गैस का रिसाव होने से मौत हो गई थी। इस खदान से शनिवार को तीन और शव निकाले गए हैं। जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब 8 बजे इन शव को माइन्स से बाहर निकाला। अब कबाड़ बीनने के लिए इस खदान में गए लोगों की मौत का आंकड़ा सात हो गया है।

दरअसल, एक दिन पहले बंद पड़ी कोयला खदान में कबाड़ बीनने गए कुछ लोगों की खदान में जहरीली गैस से मौत हो गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चार लोगों के शव निकाले गए थे। हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनके तीन साथी इसी खदान में गए हुए थे, जो वापस नहीं आए। इसके बाद उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार को रेस्क्यू टीम ने बाकी शवों को निकाल लिया। जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनकी पहचान मनोज पादरी, राजेश मिश्रा, रोहित कोल के रूप में हुई है।

रेस्क्यू टीम के कैप्टन अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि माइन्स में तीन लोग फंसे हैं। दो दिन पहले इसमें लोग गए थे। उसमें से एक शख्स बाहर आया था। उसने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद टीम बनाकर रेस्क्यू शुरू किया। जांच के दौरान अंदर एक सुराख मिला, जिसमें से लोग दिखाई दे रहे थे। इसके बाद ऑपरेशन चलाकर सभी को निकाला।

खदान के प्रबंधन के खिलाफ केस

शहडोल के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि हमने इसमें साइबर सेल की भी मदद ली, क्योंकि इनके मोबाइल की लोकेशन बाहर आ रही थी। तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है। मामले में खदान प्रबंधन की लापरवाही देखने में आ रही है, क्योंकि इस खदान को गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बंद करना था, जो नहीं किया गया। हमने खदान प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। अब तक खदान में से शत शव बरामद हो चुके हैं।

थाना प्रभारी और बीट प्रभारी हटाए

एसईसीएल की बंद पड़ी माइन्स में कबाड़ चोरी करने गए युवकों की मौत के बाद एसपी ने शनिवार को धनपुरी थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला सहित बीट प्रभारी एएसआई गुलाम हुसैन की लापरवाही मानी है। इसके बाद टीआई और बीट प्रभारी को हटा दिया गया है।

जहरीली गैस से हुई मौत

इससे पहले गुरुवार रात कुछ लोग कचरा बीनने के लिए बंद पड़ी कोयला खदान में गए थे। इस दौरान जहरीली गैस बनने से इन लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने चार लोगों के शव बरामद किए थे। चारों मृतकों की पहचान हजारी कोल (30) पुत्र कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पुत्र सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पुत्र गणेश महतो निवासी वार्ड 16 और राहुल कोल (23) पुत्र हीरालाल निवासी वार्ड 16 के रूप में हुई। मृतक धनपुरी थाना एरिया के रहने वाले थे। शनिवार को तीन और शव मिलने के बाद मृतकों की कुल संख्या सात हो गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version