मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक में कूड़े के ढेर पर आग लगने के बाद मोबाइल की बैटरी फटने से एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई है। घटना शनिवार सुबह राजनगर के घोषपाड़ा इलाके में हुई है। बच्चे की पहचान सूरज मंडल के तौर पर हुई है।

परिवार ने बताया है कि बच्चे को अपनी गोद में लेकर उसकी मां सुबह-सुबह 8:15 बजे के करीब वापस लौटी थी। घर के पास पहुंचने के बाद बच्चा खेलने लगा था। उसी समय सड़क किनारे रखे कूड़े में आग लगी थी और मोबाइल फोन की बैटरी फटने पर उसके टुकड़े गर्दन में जाकर घुस गए थे। इसके बाद वह दर्द से छटपटाने लगा था। बाद में उसे स्थानीय बेदाराबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बच्चे की बुआ रंजना मंडल ने बताया कि एक पड़ोसी ने घर के पास कूड़े और कागज में आग लगा दी थी। इसमें कई पुराने मोबाइल फोन भी फेंका गया था जिसकी वजह से उसकी बैटरी फटी है। पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। उम्मीद है आग लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version