केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार 7 जनवरी को लाइव संबोधन करेंगे और इस वर्ष की JEE Advanced 2021 एग्‍जाम की डेट्स जारी करेंगे. इसके साथ ही वे IITs में एडमिशन के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी भी देंगे. लाइव संबोधन शाम 6 बजे से शुरू होगा जिसमें यह सभी जानकारी जारी की जाएंगी.

शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्विटर के माध्‍यम से सूचना दी है.

उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि वे 7 जनवरी शाम 6 बजे अपने लाइव संबोधन में JEE Advanced 2021 एग्‍जाम की डेट्स घोषित करेंगे और IITs में एडमिशन के संबंध में भी जानकारी देंगे.

इस घोषणा के बाद से ही छात्रों ने ट्वीट के जवाब में शिक्षामंत्री से गुहार लगाई है कि जिन छात्रों का वर्ष 2020 में JEE Advanced परीक्षा का लास्‍ट अटेम्‍प्‍ट था, उन्‍हें एग्‍जाम देने का एक और मौका दिया जाए. छात्र कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्‍न समस्‍याओं के चलते परीक्षा नहीं दे सके और 2021 में एक और अटेम्‍प्‍ट की मांग कर रहे हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version