हल्द्वानी: शनि बाजार को ठेके पर देने का विरोध जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को इसका विरोध करते हुए व्यापारी दुकानें नहीं लगाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक ठेका निरस्त नहीं किया जायेगा तब तक वे व्यापार नहीं करेंगे।

अपना शनि बाजार व्यापारी एवं जन उत्थान समिति की बैठक में शनि बाजार को ठेके पर देने का पुरजोर विरोध किया गया। इस दौरान तय किया गया कि शनिवार को व्यापारी ठेके के विरोध में शनि बाजार नहीं लगाएंगे।

शनि बाजार में सालों से व्यापार कर रहे लोग

नगर निगम की ओर से संचालित शनि बाजार को पिछले दिनों ठेके पर दे दिया गया है। ठेके के विरोध के चलते बीते शनिवार को पुलिस की निगरानी में बाजार लगाया गया था।

देश को वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा INS विक्रांत: शर्मा

देश को वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा INS विक्रांत: शर्मा

शनि बाजार में सालों से व्यापार कर रहे लोगों ने ठेके का विरोध किया है। धरना-प्रदर्शन के साथ ही पिछले दिनों व्यापारियों ने नगर आयुक्त का घेराव भी किया था। उनका कहना है कि शनि बाजार को ठेके पर देने से गरीबों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version