खंडवा जिले के मौजवाड़ी गाँव से मेहलू गांव ट्रैक्टर से बारात जा रही थी , तभी दोपहर ग्राम पंचायत रोशनी के समीप एक पुल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में उसमें सवार दूल्हा सहित 6 बारातियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 18 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में 11 को खण्डवा रैफर किया गया। घटना के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री ने शोक जताया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से छह बारातियों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के असमय मौत होने की घटना से अत्यधिक दु:ख पहुंचा है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Show comments
Share.
Exit mobile version