एमपी। मध्य प्रदेश सागर जिले के ढाना में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब, चाइम्स एविएशन अकादमी का एक विमान रनवे छोड़कर फेसिंग तोड़ते हुए सड़क पर उतर गया. गनीमत रही कि इस दौरान जान माल का नुकसान नहीं हुआ. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं.

इस दुर्घटना में ट्रेनी महिला पायलट ईशिका शर्मा सुरक्षित बताई जा रही हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर जब विमान टेक ऑफ कर रहा था, उसी समय ट्रेनी पायलट विमान से अपना कंट्रोल खो बैठी और विमान फेंसिंग तोड़ बाहर सड़क पर आ गया.

विमान सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर रुक गया. जानकारी मिलते ही चाइम्स एविएशन अकादमी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने विमान को कपड़े और  नेट से ढंक दिया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे पर ट्वीट किया और एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्देश दिया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version