Ranchi :प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की पहली डुबकी लगाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 13-14 जनवरी को होने वाले शाही स्नान के लिए रांची से जाने वाली ट्रेनों और विमानों की सीटें भर गई हैं।
कुंभ स्पेशल ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से अधिक हो गई है। 12 जनवरी के लिए तो टिकट उपलब्ध नहीं हैं। टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शंकर राय ने बताया कि रांची से चलने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग काफी ज्यादा है।
वहीं, रांची से वाराणसी और लखनऊ जाने वाली फ्लाइट्स की सीटें भी 80 प्रतिशत तक भर चुकी हैं। विमान किराया 11 और 12 जनवरी के लिए आम दिनों की तुलना में दोगुना हो गया है। रांची से वाराणसी का किराया 16-17 हजार रुपए और लखनऊ का 9-12 हजार रुपए हो गया है।
बसों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है, जहां रांची से वाराणसी के लिए चलने वाली 12 बसों में 50 प्रतिशत सीटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं। बस चालक संघ के अध्यक्ष राणा बजरंगी सिंह ने बताया कि सभी बसें शाम 3.30 बजे के बाद चलेंगी। नॉन-एसी बसों का किराया प्रति सीट 500-600 रुपए और एसी बसों का किराया 600-700 रुपए है।
महाकुंभ 2025 के दौरान शाही स्नान की छह तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिनमें पहला स्नान पौष पूर्णिमा पर 13 जनवरी को और दूसरा मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा। 14 जनवरी का स्नान विशेष महत्व रखता है।
रेलवे ने इस दौरान 5 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें रिजर्वेशन तेजी से हो रहा है। इस प्रकार, महाकुंभ के दौरान यात्रा के सभी माध्यमों में भीड़ और उच्च किराए की स्थिति देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें : मजदूरी दर बढ़ाने के लिए जरूरी योजना का गठन करें : दीपिका पांडेय
इसे भी पढ़ें : IAS-PCS की तैयारी करवाते हैं ये ‘बाबा’, स्टूडेंट्स की लगती है भीड़