कूचबिहार : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आतंकवादी संगठन अल कायदा के दो आतंकवादी भूमिगत हो गए हैं। STF दोनों की तेजी से तलाश कर रही है।

कुछ दिन पहले उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार रकीब ने पूछताछ में STF को अल कायदा के आतंकियों मौज उर्फ सैफुद्दीन और हसन उर्फ नूर कासिम के कूचबिहार में मौजूद होने का खुलासा किया था। सूत्रों के मुताबिक STF ने दो दिन पहले दोनों को दबोचने के लिए एक स्थान पर दबिश दी। मगर STF के पहुंचने से पहले ही दोनों भूमिगत हो गए।

सैफुद्दीन व नूर ने सीताई क्षेत्र की दो महिलाओं से शादी की है

STF के अधिकारियों के मुताबिक रकीब ही इन दोनों को कई बरस पहले कूचबिहार जिले के सीताई कस्बे में लेकर आया था। दोनों 2017 से रह रहे थे। इलाके में घुलमिलकर रहने के लिए दोनों ने स्थानीय मदरसों में पढ़ने के साथ ही मस्जिद में इमाम का भी काम देखने लगे। सैफुद्दीन और नूर ने सीताई क्षेत्र की दो महिलाओं से शादी की है। इनमें से एक के पिता का घर उत्तर 24 परगना और दूसरे का घर असम में है। दोनों आतंकी बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version