कोरबा/ जांजगीर। जिले में शनिवार दोपहर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया है। लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। हादसा मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार बरभांठा गांव निवासी लोकेश बरेठ (15) पुत्र द्वारिका प्रसाद बरेठ और नीरज चौहान (15) पुत्र याद राम चौहान दोनों छपोरा के सेकेंडरी स्कूल में 10वीं क्लास के छात्र थे। दोनों वैक्सीन लगवाने के लिए मोटरसाइकिल से छपोरा के टीकाकरण केंद्र जा रहे थे। डभरा-छपोरा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल से गिरकर सड़क पर 30 मीटर दूर तक घिसटते चले गए।

हादसे में दोनों बच्चों के सिर पर चोट लगी। जबकि एक बच्चे का पैर टूट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीच सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया है। इसके चलते करीब डेढ़ घंटे से आवागमन बाधित है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर वे अड़े हुए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version