नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर धान अधिप्राप्ति केंद्रों में किसानों द्वारा बिक्री किए गए धान के मूल्य का अभी तक भुगतान नहीं करने पर चिंता व्यक्त की है।उन्होंने जल्द से जल्द किसानों के बैंक खाते में राशि का भुगतान करने का आग्रह किया है। श्री मुंडा ने लिखा है कि देश एवं राज्य के वर्तमान हालात वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के वजह से उत्पादन, आवागमन, हाट-बाजार और उत्पादन पूर्ण रूप से बंद हैं।कृषकों के सामने भी भारी संकट छाया हुआ है। किसानों के समक्ष रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में उनके पास क्रय क्षमता नहीं हैं।

जबकि भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा खाद्यान्नों की आपूर्ति की जा रही गई।यद्यपि इसके अतिरिक्त रोजमर्रा की आवश्यकता को पूरा करने में किसान असमर्थ हैं। श्री मुंडा ने पत्र में कहा है कि राज्य के सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और खूंटी जिला के किसानों को धान अधिप्राप्ति के दो-तीन माह के उपरांत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य के अनुसार क्रय केन्द्रों द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version