अंबाला। हरियाणा के अंबाला कैंट में 25 मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। करीब 40 मजदूरों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आनी है। बताया जाता है कि ये मजदूर किसी निर्माण कार्य में लगे हुए थे। जानकारी के अनुसार इन मजदूरों में एक दूसरे से यह संक्रमण फैला है। लॉकडाउन के तीसरे दौर के पहले दिन ही इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन परेशान है।
इनके कोरोना संक्रमण के कारण के बारे में बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ मजदूर लंगर में नियमित तौर पर खाना खाते थे। वहीं से ये किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए होंगे। बहरहाल, इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।
Show
comments