मुंबई। अभिनेता युसूफ हुसैन का शनिवार सुबह निधन हो गया। इसकी जानकारी फिल्म मेकर और उनके दामाद हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी । हंसल ने यूसुफ हुसैन की एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा है- ‘मैंने शाहिद के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे। और हम फंस गए। मैं परेशान था। एक फिल्म मेकर के रूप में मेरा करियर खत्म होने वाला था। तभी वह मेरे पाए आए और कहा कि मेरे पाए एक फिक्सड डिपॉजिट है, अगर तुम इतनी परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है।

उन्होंने एक चेक लिखा। शाहिद पूरी हुई। ऐसे थे युसूफ हुसैन। एक ससुर नहीं बल्कि एक पिता। अगर जिंदगी होती तो उनके रूप में होती। आज वह चले गए। स्वर्ग में सभी लड़कियों को यह याद दिलाने के लिए कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं और लड़कों के लिए कि वे सबसे हसीन नौजवान हैं। आखिर में एक बार फिर से लव यू लव यू लव यू। युसूफ साब मैं इस जिंदगी में आपका ऋणी रहूंगा। मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं। जिंदगी अब फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मुझे आपकी बहुत याद आएगी। मेरी उर्दू खराब रहेगी और हां लव यू, लव यू, लव यू।’

अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-‘इस खबर ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए। मैं तो कल्पना भी नहीं कर सकती हंसल की आप क्या महसूस कर रहे होंगे? अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘यूसुफ जी हमने कितने फिल्मों में साथ काम किया, पहले कुछ ना कहो और आखिरी फिल्म बॉब बिस्वास, वह बहुत ही दयालु थे!’

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया है- ‘दुखद खबर, यूसुफ हुसैन को श्रद्धांजलि, हंसल मेहता और पूरे परिवार को शक्ति मिले!’ युसूफ हुसैन का निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया था ,जिसमें ‘विवाह’, ‘धूम 2’, ‘दिल चाहता है’ और ‘रईस आदि शामिल हैं। युसूफ हुसैन अब इस दुनिया में नहीं हैं ,लेकिन उन्हें सदैव उनकी शानदार अभिनय प्रतिभा के लिए याद किया जायेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version