News Samvad : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गेमिंग ऐप का प्रचार प्रसार करते दिख रहे हैं। वीडियो में न केवल सचिन को ऐप की वकालत करते हुए दिखाया गया है, बल्कि यह भी दावा किया गया है कि उनकी बेटी उस ऐप से पैसा कमा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मास्टर ब्लास्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर एर पोस्ट किया है। सचिन ने कहा है कि “ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।”

क्या है डीपफेक तकनीक?

डीपफेक तकनीक से फोटो वीडियो से छेड़छाड़ की जाती है। इसे सिंथेटिक या डॉक्टर्ड फोटो-वीडियो (मीडिया) कहा जाता है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग करके गलत तरीके से पेश किया जाता है। प्रतिरूपण (impersonate) करने के लिए डिजिटल तकनीक की मदद से दुर्भावनापूर्ण हेरफेर किए जाते हैं। यह साइबर अपराधियों के लिए व्यक्तियों, कंपनियों या यहां तक कि सरकारों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का एक संभावित हथियार बन गई है।

इसे भी पढ़ें : 4 साल में बनी 5200 किमी सड़क, 4600 किमी पर हो रहा काम : सुनील कुमार

इसे भी पढ़ें : 33 जिलों में बारिश, 60 में कोहरे का यलो अलर्ट, ओला भी गिरने का चांस

Show comments
Share.
Exit mobile version