अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ के बाद अब विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज की जाएगी। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके वर्ल्ड प्रीमियर का एलान कर दिया है। इस बायोग्राफिकल फिल्म में विद्या बालन ने ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाया है।
अमेजन प्राइम ने इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, “प्लानिंग के मुताबिक गुलाबो सिताबो की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद अमेजन विद्या बालन की शकुंतला देवी को लॉन्च करने वाले थे। हालांकि अब इस प्लानिंग में बदलाव लाया गया हैं। ‘गुलाबो सिताबो’ की पॉपुलैरिटी पर असर ना पड़े इस वजह से अमेजन ने इसे इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई हैं। आखिरकार इसका प्रीमियर 30 जुलाई को किया गया हैं।
पिछले साल दिसम्बर में विद्या ने इंस्टाग्राम पर ही एक वीडियो जारी करके बताया था कि फिल्म 8 मई को रिलीज होगी मगर ऐसा नहीं हो पाया। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघरों के बंद हैं जिसके चलते कई फिल्मों को टाला गया है। 13 मार्च के बाद से ही फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। इसे पहले थिएटर्स में रिलीज किया जाना था मगर मौजूदा हालत देखते हुए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है। अनु मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म में विद्या के अलावा जिशू सेन गुप्ता और सान्या मल्होत्रा अहम किरदारों में नजर आएंगे।