News Samvad : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, शुक्रवार को वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी वामिका और बेटे अकाय भी थे, हालांकि कपल ने अपने बच्चों के चेहरों को मीडिया से छिपाने का निर्णय लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अनुष्का और विराट को श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों ने महाराज के सामने दंडवत प्रणाम किया और अनुष्का ने उनसे प्रेम भक्ति की प्रार्थना की। अनुष्का ने कहा, “आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो,” जिस पर महाराज ने उनकी भक्ति की सराहना की और कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने करियर में ऊंचाइयों के बावजूद भगवान की भक्ति में लीन हैं।

इससे पहले, विराट और अनुष्का ने साल 2023 में भी वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने राधा रानी के दर्शन किए थे। उस समय महाराज ने उन्हें राधा रानी की माला और चुनरी भेंट की थी। यह कपल के धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें :कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर फिर फा’यरिंग, कुख्यात मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें :मंत्री ने युवा नेता रोहित से कहा- लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में करें सहयोग

Show comments
Share.
Exit mobile version