बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में कथित तौर पर सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने से मना करने वाले अराजक तत्वों ने लाठी, डंडे और सरिया से हमला कर दो पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को बैंक शाखा के पास बैठकर कुछ लोगों के शराब पीने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों ने वहां पहुंचकर कथित शराबियों को अपने-अपने घर जाने को कहा.

नशे में धुत उदयराज सिंह, चंदन सिंह, सर्वजीत सिंह, रवि सिंह और रवि पाठक ने पुलिस के जवानों पर लाठी, डंडा और सरिया से हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिस कर्मियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उदयराज, चंदन और सर्वजीत को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष दो अभियुक्त रवि सिंह और रवि पाठक बचकर भागने में सफल हो गए. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version