जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे को थप्पड़ मारने पर अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयंती नाम के व्यक्ति ने रविवार रात तंदवडला ग्राम पंचायत के जदी गांव में अपने पिता की कथित तौर पर पिटाई कर दी.
दरअसल, वेस्ता (50) ने अपने आठ साल के पोते के साथ बदसलूकी करने पर उसे थप्पड़ मारा था। कुशलगढ़ स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) प्रदीप कुमार ने कहा कि इससे नाराज बच्चे ने अपने पड़ोसी से कहकर अपने पिता को फोन करवाया।
बता दें कि पिता गुजरात में कमाई के सिलसिले में आता जाता रहता है।
फोन लगते ही गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता को बहुत मारा। इतनी मार खाने के बाद दादा का निधन हो गया।
एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम किया जा चुका है और रिपोर्ट का इंतजार है, आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति की मौत कुछ आंतरिक चोटों से हुई है क्योंकि संभवत: उसे जोर से मारा गया था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि चोटों के कारण उसके पिता की मौत हो जाएगी। हम ने पिता को अस्पताल ले जाने के बारे में सोचा था लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने कहा कि जयंती का बेटा राजस्थान में अपने दादा-दादी के साथ रह रहा था, जबकि उसका बाकी परिवार और भाई का परिवार अपनी आजीविका कमाने के लिए पड़ोसी गुजरात में रहता था।