Kannauj (UP) : आज यानी बुधवार को भोरे-भोर एक साथ पांच डॉक्टरों की जान चली गयी। सभी के सभी एक भयंकर रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गये। एक्सीडेंट भोर के करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़की की डिवाइडर को तोड़ते हुये दूसरी लेन में घुस गयी ओर एक तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गयी। स्कार्पियो में 6 लोग सवार थे, 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की बेतरह जख्मी हो गया। वारदात की फैली खबर के बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची और पांचों डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं, जख्मी एक शख्स को अस्पताल में एडमिट कराया है।

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। वह ओवर स्पीड में चल रही थी। वहीं, उसके ड्राइवर को झपकी आ गयी थी। स्कार्पियो ने पहले डिवाइडर को तोड़ा फिर कई पलटी खाते हुए दूसरी लेन में पहुंच गयी। उस लेन में तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। कार और ट्रक में भयंकर टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो बुरी तरह पिचक गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से गाड़ी को काटकर सभी शवों और घायल को बाहर निकाला। सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के काम करते थे। भोर के करीब 3:43 बजे कंट्रोल रूम के नंबर पर हादसे की सूचना मिली।

हादसे में जिन पांच डॉक्टरों की मौत हुई है, उनमें से चार लोगों की शिनाख्त हुयी है। इनमें आगरा के रहने वाले 29 साल के अनिरुद्ध वर्मा, भदोही केसंतोष कुमार, कन्नौज के अरुण कुमार और नवाबगंज बरेली के नरदेव शामिल हैं। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं, जख्मी शक्स का नाम जयवीर सिंह बताया गया। वे बुद्ध विहार मुरादाबाद के रहने वाले हैं। फिलहाल सभी डॉक्टरों की डेड बॉडी को मॉर्चरी में रख दिया गया है और मेडिकल कालेज प्रबंधन को सूचना दे दी गयी है।

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Election Result 2024 : किस सीट से कौन जीता… देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : बाराती बन पहुंचे DSP और धर लिया कुख्यात को… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : अब ठिठुरायेगी ठंड, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें : बीवी को बेसुध कर दोस्त से कराया रे’प, फिर…

इसे भी पढ़ें : 30 हजार जवान संभालेंगे कल 38 विस क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान

इसे भी पढ़ें : अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण, बिना जांच एक भी गाड़ी न हो पार : DC

इसे भी पढ़ें : वोटिंग से ठीक पहले JMM को तगड़ा झटका… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : राजधानी रांची का बदला रहेगा Traffic Route, कब और क्यों… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version