भोपाल। उज्जैन में सोमवार को स्वामी नारायण आश्रम द्वारा बनवाए गए नेत्र अस्पताल का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने शिव ज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा वर्चुअली शुभारंभ करने पर उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन में नेत्र चिकित्सालय के निर्माण के लिए स्वामीनारायण संस्था और इससे जुड़े देश-विदेश के भक्तों के सहयोग के लिए भी हृदय से आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जयिनी, धरती की नाभिस्थली प्रतिकल्पा, गुरु संदीपनी की तपोभूमि, आदि शंकराचार्य जी की दीक्षा भूमि, राजा विक्रमादित्य जी की राजधानी, महाकवि कालिदास की कर्मभूमि अब स्वामी नारायण संस्था की कर्मभूमि के रूप में भी जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 बिस्तरीय क्षमता वाले इस अस्पताल से पूरे मालवा और निमाड़ क्षेत्र के लाखों रोगियों को लाभ मिलेगा। इस पुण्य और पवित्र काम के लिए मैं स्वामीनारायण संस्था का आभार प्रकट करता हूं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 2016 में जब सिंहस्थ हुआ था, तब संस्था ने तय किया था कि उज्जैन में एक भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे, लेकिन जब आपको पता चला कि मंदिर से ज्यादा एक नेत्र चिकित्सालय की आवश्यकता है, तो संस्था ने चिकित्सालय बनाने का निर्णय किया, आपका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सालय के निर्माण के कार्य में स्वामीनारायण संस्था से जुड़े हुए देश-विदेश के भक्तों का विशेष सहयोग मिला है, मैं उनको प्रणाम करता हूं। मुझे खुशी है कि अत्याधुनिक मशीनों, उपकरणों की सहायता से अनुभवी चिकित्सक की टीम रोगियों का इलाज करेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version