तमिलनाडु| तमिलनाडु की राजनीति में मुफ़्त में मतदाताओं को रेवड़ियां टीवी, फ्रिज, राशन देने का वादा बहुत पहले से पार्टियां देती आ रही हैं, लेकिन एक ऐसा  प्रत्याशी है जिसने मुफ़्त में सामान देने वाले फॉर्मूले को चाँद तक भेज दिया| मदुरै दक्षिण से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी थुलम सर्वनन ने जीतने पर अपने क्षेत्र की जनता को हेलीकाप्टर और एक करोड़ रुपये देने का वादा किया है और इतना काफी नहीं था की वह चांद की सैर का वादा भी कर रहे हैं। मजे की बात यह है कि सर्वनन ने खुद ब्याज पर 20000 रूपये उधार लेकर नामांकन भरा है।

दरअसल वह अपने वादों से उन राजनीतिक दलों पर कटाक्ष कर रहे हैं, जो चुनाव के समय लोकलुभावन वादे करते हैं और फिर पांच साल तक नजर नहीं आते|

आपको बता दे की 33 साल के सर्वनन एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और राजनीतिक दलों द्वारा वोटरों को रिझाने के बड़े-बड़े वादे करने की प्रथा से खासे व्यथित हैं। इसलिए उन्होंने जनता से मुफ़्त के वादे करने की रणनीति

0
You ca

अपनायी है। सर्वनन का कहना है कि उनका मकसद चुनावी वादों और मुफ्त की रेवडि़यों की गलत परंपरा के प्रति मतदाताओं को जागरुक करना है। अगर आप मुफ्त में दी जा रही चीजों के लिए अपना वोट देते हो, तो आप अपना वोट खराब करते है|

फ्री बांटने की परंपरा- किसने क्या-क्या देने का किया वादा  

जानकारी के मुताबिक राज्य करीब पांच लाख करोड़ के कर्ज में है और नेता मुफ्त रेवडि़यां बांटने से बाज नहीं आ रहे। इस चुनाव में सत्ताधारी एआईएडीएमके ने फ्री वाशिंग मशीन, गृहणियों को 1500 रुपये और हर साल छह सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है। वहीं डीएमके ने पेट्रोल के दाम में पांच रुपये व डीजल के दाम में चार रुपये की कमी करने, इंटरनेट सुविधा के साथ फ्री टैबलेट देने और छात्र लोन माफ करने जैसे वादे किए हैं। राजनीति में नए आए कमल हासन ने भी गृहणियों को हर माह 3000 रुपये देने और हर घर को फ्री इंटरनेट के साथ एक कंप्यूटर देने का वादा किया है।

तो इसी बात पर प्रत्याशी के हवा-हवाई वादे भी देखिए

गृहणियों को मदद के लिए रोबोट देंगे, हर परिवार को नौकायन के लिए नौका देंगे, चुनाव क्षेत्र को ठंडा रखने के लिए 300 फुट का एक बर्फीला पहाड़ बनाएंगे, एक स्पेस रिसर्च सेंटर और रॉकेट लान्च पैड बनाएंगे|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version