यूपी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा लगता है शराबियों और शराब तस्करों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रहा है. एक तरफ जहां शराबियों ने पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा वहीं दूसरी तरफ शराब तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जब उन्हें रोकने के लिए पुलिस पहुंची तो ये तस्कर उनसे ही उलझ गए. इतना ही नहीं इन तस्कर के परिजनों ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराब की तस्करी करने वाली महिलाओं और लड़कियों ने पुलिसवालों को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी.

दरअसल यह मामला जालौर के मोखातरा गांव का है जहां पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ बेबस नजर आई. उन्हें गिरफ्तार करने की जगह पुलिसवाले वीडियो में गाड़ी छोड़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं जबकि तस्करी करने वाला  युवक, महिला और लड़कियां पुलिस वालों से ही उलझ गई.

वीडियो में कई महिलाएं और लड़कियां शराब की पेटियां ले जाती दिख रही हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं. एसपी ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. बता दें कि करड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इसी दौरान एक स्विफ्ट कार चालक रघुनाथराम नाकेबंदी को तोड़कर भाग निकला.

पुलिसवाले वहां मूक दर्शक बनकर देखते रहे और गाड़ी में भरी शराब की पेटियां महिलाएं और लड़कियां गाड़ी से उतारकर घर की तरफ ले जाती नजर आई. बाद में पुलिस ने इस मामले में 20 कॉर्टन देसी शराब और 5 कॉर्टन बीयर  बरामद कर रघुनाथराम नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version