पश्चिम बंगाल। YAAS तूफान की आहट को देखते हुए कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. हावड़ा के पास शालीमार रेलवे साइडिंग में खड़ी ट्रेनों को जंजीर से बांध कर रखा गया है, ताकि खड़ी ट्रेन हवा के जोर से चल न पड़े. मोटी-मोटी जंजीर से ट्रेन के पहियों को बांधी गई है. पटरी से बांध कर ताले जड़े गए हैं. बं

गाल की खाड़ी में उठा समुद्री तूफान यास बुधवार को बंगाल में आने वाला है. इससे निपटने की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है.

उन्होंने कहा कि दो लाख पुलिस और होम गार्ड्स सिचुएशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जबकि तीन लाख लोगों को राहत आदि काम के लिए तैयार रखा गया है.इसमें NDRF, BDO, SDO, डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं. अगर जरूरत हुई तो सेना से भी मदद ली जाएगी.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version