लखनऊ। हैलो, मैं बुलंदशहर से संगीता सोलंकी बोल रही हूं। मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि कृपया मेरी समस्या का समाधान करें। मुख्यमंत्री सर से निवेदन है कि मुझे कार्यभार ग्रहण कराने का कष्ट करें। रविवार की सुबह परेशान हाल संगीता सोलंकी ने अपनी समस्या के निस्ता रण के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया था। संगीता की समस्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल प्रभाव से मेरठ के आला अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सही साबित हो रही इस बाबा की भविष्यवाणी, अगर ऐसा ही रहा तो पूरे दुनिया में मचेगी तबाही

इसके बाद सोमवार संगीता सोलंकी के लिए एक बेहद सुनहरी सुबह वाला दिन बन गया। महज एक फोन कॉल से हुई शिकायत का संज्ञान लिया गया और उनकी समस्या का समाधान करते हुए उनको कम समय में कार्यभार ग्रहण कराया गया। संगीता सोलंकी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता पद ‘हिंदी’ 2021 की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण की। इसमें उनको आयोग द्वारा मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज आवंटित किया गया।

2,999 रुपये में खरीद सकते है Samsung का 24 हजार का 5G Smartphone

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी उनको प्रबंधक द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया जा रहा था। नियुक्ति के लिए उनसे लिपिक व प्रबंधक की ओर से पैसा मांगा जा रहा था। संगीता सोलंकी की समस्या का निस्तारण करते हुए सीएम ने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिए।

महिला मुद्दों पर बेहद संवेदनशील मुख्यमंत्री

विधानसभा में अपनी शपथ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला मुद्दों पर संवेदनशीलता दिखाई दी। इसका एक नायाब उदाहरण बनी बुलंदशहर की संगीता सोलंकी। संगीता सोलंकी की तरह ही प्रदेश भर की महिलाओं की समस्याओं का निदान भी उतनी ही तेजी से होगा।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद आयोजित हुई बैठक में भी उन्होंने प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण और उनके कल्याण से जुड़ी बातों पर जोर दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version