नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए भारत में जोरों से वैक्सीन अभियान चलाया गया था। लेकिन देश में वैक्सीन की किल्लत हो गई। इसका मुख्य कारण वैक्सीन निर्माता के द्वारा वैक्सीन के प्रोडक्शन में तेजी ना लाना था। लेकिन ये मुसीबत अब खत्म होने को आई है। बता दे कि भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने वैक्सीन बनाने के फार्मूला को सभी फार्मा कंपनी के साथ साझा करने की बात रख दी है।

इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि फार्मा कंपनियों को जल्द से जल्द वैक्सीन बनाने का आदेश दिया जाए ताकि जल्द से जल्द देश में वैक्सीन सभी को लग पाए।

लेकिन दिक्कत इस बात की है कि वैक्सीन का निर्मात करना कोई आसान काम नहीं। इसमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसे बड़े ही सावधानी से करना होता है। ऐसे में अब केंद्र किन फार्मा कंपनियों को ये दावेदारी सौंपेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version