रांची| कोरोना के डर से पिछले एक साल में 1 करोड़ रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री में जबरदस्त बिक्री हुई है| पॉलिसी बाजार के मुताबिक मैक्स बूपा, केयर हेल्थ इंश्योरेंस और बिड़ला कैपिटल जैसी कंपनियों को ऐसे प्रोडक्ट के लिए जबरदस्त ग्राहक मिले हैं| पॉलिसी बाजार के अनुसार ऐसी पॉलिसी का हिस्सा साल 2019 के 2 फीसदी से बढ़कर अब 35 फीसदी तक पहुंच चुका है|

गौरतलब है कि कोरोना के इलाज पर लोगों की भारी रकम खर्च हो जाती है| निजी अस्पताल इसके लिए 8 से 10 लाख का बजट बना देते हैं| इसकी वजह से लोग ज्यादा रकम वाले हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रहे हैं|

पॉलिसी की कितनी है कीमत

किसी 25 साल के युवा के लिए पॉलिसी बाजार पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस की 1 करोड़ कवरेज वाली पॉलिसी सिर्फ 1133 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है, जबकि 10 लाख के कवरेज के लिए भी प्रीमियम 810 रुपये महीना होता है|

पॉलिसी बाजार पर मैक्स बूपा की 1 करोड़ रुपये कवरेज वाली सुपर सेवर पॉलिसी किसी 25 साल के युवा के लिए सिर्फ 890 रुपये महीने के प्रीमियम पर उपलब्ध है| वही आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी 781 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version