बासी रोटी को फेंकने के बजाए अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्‍लो आएगा और डेड स्‍किन भी साफ हो जाएगी। जानें बासी रोटी के प्रयोग से फेस पैक और स्‍क्रब कैसे बनाए जा सकते हैं।
हम सभी के घरों में बासी रोटी अक्‍सर बच जाया करती है, जिसे ज्‍यादातर लोग या तो किसी जानवर को खिला देते हैं या फिर फेंक देते हैं। वैसे बासी रोटी स्वास्थ्य के लिए कुछ मायनों में लाभकारी भी होती है, मगर इसका स्‍वाद फीका पड़ जाने के कारण हम इसे नहीं खाते। क्‍या आप जानते हैं कि बासी रोटी से आप चेहरे के लिए नेचुरल स्‍क्रब और फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं।

बासी रोटी में ढेर सारा फाइबर होता है, जो स्‍क्रब बनाने के लिए बेहद सटीक सामग्रियों में से एक है। फेस पैक और स्‍क्रब बनाते वक्‍त अगर इसमें अन्‍य घरेलू सामग्रियां मिला दें तो यह और भी ज्‍यादा प्रभावी बन जाता है। घर पर बनी रोटी को चेहरे पर लगाने से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता। तो चलिए जानते हैं बिना खर्च के रोटी की मदद से कैसे बनाएं चेहरे के लिए स्‍क्रब और फेस पैक…

फेस पैक बनाने की सामग्री-
बासी रोटी- 1/2
सेब- 1/2
दही – 2 चम्‍मच
ऑरेंज पील या चंदन पाउडर – 1 चम्‍मच
फेस पैक बनाने की विधि
फेस पैक को बनाने के लिए एक मिक्‍सर ग्राइंडर में सभी सामग्रियों को डालकर बारीक पीस लें। अब इस पेस्‍ट को किसी कटोरी में निकालें और ब्रश की सहायता से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के बाद 20 मिनट तक रुकें। फिर जब यह पैक सूख जाए, तब इसे सादे पानी से धो लें।

फेस पैक लगाने का फायदा
बासी रोटी से बना यह फेस पैक लगाने से स्‍किन की झुर्रियां धीरे-धीरे गायब होना शुरू हो जाएंगी। साथ ही स्‍किन से दाग-धब्‍बे दूर होंगे और चेहरे पर ग्‍लो भी आएगा।

फेस स्‍क्रब बनाने की सामग्री –

रोटी – 1/2
कोकोनट/ऑलिव या कोई भी ऑयल – 2 चम्‍मच
चीनी- 1 चम्‍मच
कॉफी पाउडर- 1 चम्‍मच
शहद – 1/2 चम्‍मच
फेस स्‍क्रब बनाने की विधि
स्‍क्रब बनाने के लिए मिक्‍सर में रोटी डालें और ऊपर से तेल डालकर उसे ग्राइंड कर लें। फिर इस मिश्रण को एक कटोरे में निकालें और फिर बाकी की चीजों को एक-एक कर मिलाएं। यदि मिश्रण ड्राय हो, तो उसमें चाहे तो गुलाबजल या फिर थोड़ा-सा और शहद मिला लें। आपका रोटी से बना फेस स्‍क्रब तैयार है।

फेस स्‍क्रब लगाने का फायदा
इस स्‍क्रब को चेहरे पर लगाने से पोर्स डीप क्‍लीन होते हैं, जिससे ब्‍लैकहेड और वाइटहेड दोनों ही गायब हो जाते हैं। साथ ही अगर आप इसे अपनी बॉडी पर लगा कर स्‍क्रब करें, तो यह एकदम बॉडी पॉलिशिंग जैसा इफेक्‍ट भी देगा। इस स्‍क्रब को लगाने से स्‍किन बिल्‍कुल भी ड्राय नहीं होती और न ही इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version