इस साल 28 और 29 मार्च को होली मनाई जाएगी| रंगों के साथ खेलने और खुशियां बांटने का है यह त्योहार| ऐसे में सबके मन में यही सवाल पैदा हो रहा है कि इस बढ़ते कोरोना के बीच होली खेलना कितना सेफ रहेगा?

आपको हम आज कोरोना के बीच सेफ, सुरक्षित होली खेलने के टिप्स देंगे-

  1. होली खेलने के लिए किसी भी अनजाने लोगों के ग्रुप में शामिल न हो, और कम से कम लोगों से मिले|
  2. दूसरों के साथ गले और हाथ मिलाने से परहेज करे दूर से ही एक दूसरे को शुभकामनाएं दे|
  3. होली खेलते समय पूरी तरह से साफ-सफाई का ध्यान रखें और बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें|
  4. अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करे और लगभग 20 सेकेंड्स तक साबुन से हाथों को साफ करे|
  5. आंख, नाक या मुंह को बार-बार छूए नहीं और हाथों के गंदे लगते ही इन्हे तुरंत धो लें|
  6. खांसने, छींकने या नाक बहने के बाद अपने हाथ को जरूर से साफ करे|

अगर आप इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए होली खेलेंगे तो आप कोरोना संक्रमण से बचे रहेंगे|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version