अंतर्राष्ट्रीय| अध्ययन में एक दावा किया गया है जहां वैक्सीन की दूसरी डोज में देरी करने से अधिक लाभ होगा| जहां एक ओर देशभर में कोरोना के वेरीएंट के बारे में बात चल रही है, वही दूसरी ओर वैज्ञानिकों में बहस चल रही की क्या वैक्सीन के दूसरे डोज में विलंब करने से संक्रमण का खतरा काम हो सकता है?
गौरतलब है कि वैक्सीन की दोनों डोज में चार हफ्ते का अंतराल रखने की सलाह दी गई थी। इसी सिलसिले में कनाडा की यॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अध्ययन में पाया गया कि वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी में नौ से 15 सप्ताह का विलंब करने से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती करने और मौत का खतरा कम हो सकता है। फिलहाल इस बातों पर अभी भी अध्ययन चल रही है की क्या ये प्रभावी होगा या नहीं| इन बातों की पुष्टि अभी पूरे तरीके से नहीं हुई|
Show
comments