खूँटी। टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव मतलब टीका आप पर काम कर रहा है। इनमे मुख्यतः हल्का बुखार, इंजेक्शन की जगह पर दर्द, शरीर में दर्द आदि हो सकते है। किसी भी कोविड वैक्सीन से सम्बंधित दुष्प्रभावों से निपटने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था उपलब्ध है।  कोविड टीकाकरण के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑनसाइट पंजीकरण करवा सकते हैं।  टीकाकरण करवाने के लिए फोटो आईडी (आधार कार्ड) जरूर साथ रखें। आपकी स्वास्थ्य निगरानी के लिए टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक निगरानी क्षेत्र में रुकें।  पूर्ण सुरक्षा के लिए निर्धारित तारीख पर दूसरा टीका जरूर लगवाए। टीका लगने के बाद के लक्षणों से ना घबराएं, सहायता या जरूरी परामर्श के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क करें।

पूर्व में कोविड-19 संक्रमण के बाद भी टीकाकरण प्राप्त करना जरूरी है। यह फिर से बीमारी होने के खतरे को दूर करता है। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर टीकाकरण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आपको अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज का भुगतान करना होगा।

कोविड-19 टीका सुरक्षित है और हर जरूरी बातों का पालन किया गया है| जैसा कि अन्य टीकों के लिए सच है, कुछ प्राप्तकर्ता हल्के बुखार, इंजेक्शन की जगह पर दर्द, शरीर में दर्द आदि जैसे दुष्प्रभाव दिखा सकते हैं। कोविड-19 से पूर्व सुरक्षा के लिए टीके के साथ-साथ कोविड-19 उपयुक्त व्यवहारों का पालन करना जरूरी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version